scorecardresearch
 

मानहानि मामला: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने किया समन

मानहानि का मुकदमा बीजेपी के नेता करण सिंह तंवर की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तीन और विधायकों के खिलाफ कोर्ट में दायर किया गया था जिसमें केजरीवाल और उनके विधायकों ने बीजेपी नेता करण सिंह तंवर पर एनडीएमसी अधिकारी की हत्या कराने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउस एवेन्यू कोर्ट में समन कर पेश होने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने केजरीवाल को 7 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं. केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और दिलीप पांडे को भी कोर्ट ने इस मामले में समन करके पेश होने के आदेश दिए हैं.

मानहानि का मुकदमा बीजेपी के नेता करण सिंह तंवर की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तीन और विधायकों के खिलाफ कोर्ट में दायर किया गया था. दरअसल यह मामला साल 2016 का है और एक एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान की मौत से जुड़ा हुआ है जिसमें केजरीवाल और उनके विधायकों ने बीजेपी नेता करण सिंह तंवर पर एनडीएमसी अधिकारी की हत्या कराने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.

Advertisement

एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मुख्यमंत्री समेत बाकी आरोपियों को समन किया जाए या नहीं, इस पर पिछले हफ्ते इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. बीजेपी नेता और दिल्ली कैंट से कई बार विधायक रहे करण सिंह तंवर ने कोर्ट में दाखिल की गयी आपराधिक मानहानि याचिका में केजरीवाल के अलावा आप विधायक अमानतुल्लाह खान और दिलीप पांडेय को भी आरोपी बनाया है.

करण सिंह तंवर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए ही एमएम खान की हत्या के आरोप उन पर लगाए गए. एमएम खान जो एनडीएमसी अधिकारी थे पिछले साल 16 मई को उनकी हत्या कर दी गई थी.

एनडीएमसी अधिकारी के पद पर तैनात एमएस खान ने कनॉट होटल के मालिक से रिश्वत लेने से इंकार कर दिया था और होटल पर टैक्स चोरी के मामले में जुर्माना लगाते हुए एनडीएमसी में पैसा जमा कराने के आदेश दिए थे. इस मामले में होटल मालिक ने कई बार एमएस खान पर दबाव बनाकर उनके आदेश को वापस लेने की कोशिश की लेकिन जब एमएस खान ने अपने आदेश को पलटने से इंकार कर दिया तो उनकी हत्या कर दी गई इस मामले में दिल्ली पुलिस अपनी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement