scorecardresearch
 

जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर-छत्तरपुर मंदिर में उमड़ेगी भीड़! ट्रैफिक पुलिस ने 7 सितंबर के लिए बदला इन बसों का रूट

जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिरला मंदिर तथा छत्तरपुर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाएंगे. पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंदिर मार्ग तथा पेशवा रोड होकर चलने वाली बसों के रूट में कुछ बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
traffic advisory
traffic advisory

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. कल यानी 07 सितम्बर 2023, गुरुवार के जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिरला मंदिर तथा छत्तरपुर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते हैं. पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंदिर मार्ग तथा पेशवा रोड होकर चलने वाली बसों के रूट में कुछ बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं, बसों के रूट में क्या बदलाव होंगे.

Advertisement

> बदलाव की स्थिति में रूट संख्या 803, 966, 990, 990A, 990एक्स की सेवा लिंक रोड से गोल मार्किट के बीच मन्दिर मार्ग के स्थान पर पंचकुईयां रोड व राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेंगी.

> रूट संख्या 521 व 522 की बसें कनॉट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बीच आते व जाते समय गोल मार्किट से पेशवा रोड, मंदिर मार्ग के स्थान पर राम कृष्णा आश्रम मार्ग एवं पंचकुईयां रोड होकर आएंगी और जाएंगी.

> रूट संख्या 160, 610, 610A आदि की सेवाएं उपरोक्त वाया के अनुसार गोल मार्किट पहुंचकर भाई वीर सिंह मार्ग तथा आगे अपने निर्धारित रूट से चलेंगी.

'माखन चोर जिनका नाम...', कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश
 

> छत्तरपुर मन्दिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर सायं की पारी में देर रात्री तक सरोजनी नगर डिपो की 5 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.

Advertisement

इस वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 7 सितंबर के रात 12 बजे से दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में प्रतिबंध लागू किया जा सकता है, इसलिए अगर दिल्ली पुलिस/दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा बसों के रूटों में बदलाव किया जाता है तो बसों के रूट में बदलाव हो सकता है.

इसके अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों व स्टॉफ को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं कि जरूरत होने पर ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर चलें. सफदरजंग अस्पताल, गोल मार्किट तथा छत्तरपुर मंदिर पर यात्रियों को उतारने व चढ़ाने एवं अन्य सहायता के लिए पर्यवेक्षक स्टॉफ को नियुक्त किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement