scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन ट्रेनों के रूट और समय में होगा बदलाव

सुरक्षा के लिहाज से कई रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं और कुछ के समय में बदलाव किया गया है. इस रोज गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 64423/64430 रद्द रहेगी.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल
गणतंत्र दिवस पर बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

Advertisement

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदला गया है. सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक तिलक ब्रिज से ट्रेनें नहीं गुजरेंगी. सुरक्षा के लिहाज से कई रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं और कुछ के समय में बदलाव किया गया है. इस रोज गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 64423/64430 रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन
गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन- नई दिल्ली- गाजियाबाद ईएमयू (ट्रेन संख्या 64401/64434) दिल्ली जंक्शन पर यात्रा खत्म करके दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद-गाजियाबाद रूट पर चलेगी.

रुक कर चलने वाली ट्रेनें

-जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस( ट्रेन नंबर-11078) 10 मिनट से अधिक देरी होने पर नई दिल्ली स्टे शन पर रोककर चलायी जायेगी.

-नई दिल्लीा-त्रिवेंद्रम केरल एक्स प्रेस ( ट्रेन नंबर- 12626) परेड समाप्तई होने तक नई दिल्ली स्टेकशन पर रुकी रहेगी.

Advertisement

-बंगलुरू-नई दिल्लीं कर्नाटक एक्स्प्रेस (ट्रेन नंबर- 12627) को परेड समाप्ते होने तक हजरत निजामुद्दीन स्टेबशन पर रोककर चलाया जायेगा.

- बांद्रा टर्मिनस-कालका/अमृतसर पश्चिम एक्स्प्रेस (ट्रेन नंबर-12925) को परेड समाप्तम होने तक ओखला स्टे शन पर रोककर चलाया जायेगा.

-कानपुर-नई दिल्लीय शताब्दीृ एक्सकप्रेस (ट्रेन नंबर-12033) को साहिबाबाद स्टे शन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

-देहरादून-नई दिल्लीय जन शताब्दीर एक्सरप्रेस (ट्रेन नंबर-12056) को मेरठ सिटी स्टे शन पर 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

-पटना- नई दिल्लीय मगध एक्सदप्रेस (ट्रेन नंबर-12401) को गाजियाबाद स्टेोशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

-नई दिल्लीे– वाराणसी काशी विश्व नाथ एक्सपप्रेस (ट्रेन नंबर-14258) को परेड समाप्तह होने के बाद नई दिल्लीे स्टेनशन से चलाया जायेगा.

-सियालदाह-नई दिल्लीे दूरंतो एक्सयप्रेस (ट्रेन नंबर-12259) को जरुरत पड़ने साहिबाबाद रेलवे स्टेमशन पर रोककर चलाया जायेगा.

-जबलपुर-नई दिल्लील श्रीधाम एक्सकप्रेस (ट्रेन नंबर-12192) को तुगलकाबाद स्टे शन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

-गाजियाबाद-नई दिल्लीे–गाजियाबाद ईएमयू (ट्रेन नंबर- 64428) दिल्लीा जंक्शन से होकर गुजरेगी.

- शकूरबस्तीे-नई दिल्ली्-पलवल ईएमयू (ट्रेन नंबर- 64012) शकूरबस्ती् से होकर पटेल नगर, सफदरजंग और हजरत निजामुद्दीन होकर पलवल जायेगी.

- देरी होने पर सियालदाह-नई दिल्लीी राजधानी एक्सरप्रेस (ट्रेन नंबर-12313) दिल्ली जंक्शन से होकर गुजरेगी.

-भुवनेश्वदर-नई दिल्लीे राजधानी एक्सरप्रेस (ट्रेन नंबर-12811) दिल्ली जंक्शन के रास्ते से जायेगी.

Advertisement

-कोसी कलां-गाजियाबाद ईएमयू(ट्रेन नंबर-64901) हजरत निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर चलेगी.


Advertisement
Advertisement