scorecardresearch
 

मैट्रीमोनियल साइट से 48 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

शादी के लिए बेहतर रिश्ते की तलाश में मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर जाना इन दिनों आम है. समाज के जिस-जिस वर्ग की इंटरनेट तक पहुंच है, कमोबेश हर वर्ग के लोग इन दिनों ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन विवाह संबंधी ऐसे ही एक वेबसाइट पर फर्जी एकाउंट बनाकर लड़कियों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

शादी के लिए बेहतर रिश्ते की तलाश में मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर जाना इन दिनों आम है. समाज के जिस-जिस वर्ग की इंटरनेट तक पहुंच है, कमोबेश हर वर्ग के लोग इन दिनों ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन विवाह संबंधी ऐसे ही एक वेबसाइट पर फर्जी एकाउंट बनाकर लड़कियों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

Advertisement

यह गिरोह शादी के लिए इच्छुक बड़ी उम्र लड़कियों को ढूंढकर उन्हें अपना शिकार बनाता था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों को दिल्ली की पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. दूसरे मामले में एक आरोपी को सोमवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, मेट्रीमोनियल साइट पर हैदराबाद की रहने वाली एक 36 साल की लड़की से डॉ. अभिषेक मोहन नाम के एक शख्स ने 48 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया था. इसके बाद पुलिस ने नाइजीरियाई मूल के जोसफ, बावो हिलेरी और भारतीय मूल की महिला लेनिया माघ को गुडगांव से गिरफ्तार किया है. इसी तरह के एक मामले मे एक शख्स की दिल्ली के सफदरजंग से गिरफ्तारी हुई है. इसकी शिकायत चांदनी महल थाने में की गई थी.

फर्जी कस्टम अफसर बनकर किया फोन

स्पेशल सेल के ज्वॉइंट सीपी विवेक गोगिया ने बताया कि हैदराबाद केस के आरोपियों ने डॉ. अभिषेक मोहन के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया था. इन्होंने पीड़िता को बताया कि वह फिजियोथेरेपी डॉक्टर है और इराक में काम करता है. दोनों के बीच ऑनलाइन चैट के बाद फोन और वीडियो कॉल पर भी बातचीत हुई थी. पीड़िता को बताया गया कि उसके लिए उपहार में कैश और ज्वैलरी हैदराबाद भेजा जा रहा है. इसके बाद पीड़िता को फर्जी कस्टम अफसर बनकर फोन किया गया.

महंगे गिफ्ट का लालच दे ठगे लाखों रुपये
पीड़िता से कहा गया कि इराक से आए महंगे गिफ्ट को पाने के लिए कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी. इस अमाउंट को एक प्राइवेट बैंक अकाउंट मे डालना पड़ेगा. इस तरह कस्टम ड्यूटी के नाम पर इस गिरोह ने उससे 48 लाख रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद 85 लाख रुपये की और मांग की गई, जिससे पीड़िता को शक हुआ. उसने इसकी शिकायत हैदराबाद पुलिस से की. वहां से दिल्ली पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोग मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों को फंसाते थे. खुद को एनआरआई और हाई प्रोफाइल शो करते थे. उसके बाद लड़कियों को शादी के लिए इंटरेस्ट पास और रिसीव करते थे. उन्होंने करीब 192 अकाउंट्स में अपना इंटरेस्ट शो किया था.

Advertisement
Advertisement