दिल्ली में जुगाड़ सरकार की कोशिशों के बीच संघ ने बीजेपी को कड़ी नसीहत दी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जुगाड़ सरकार से गलत संदेश जाएगा. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी है कि पार्टी सत्ता की भूखी न दिखे.
सूत्रों के मुताबिक भागवत ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सलाह दी है कि दिल्ली में जुगाड़ से सरकार बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत लेकर सरकार बनाना चाहिए.
संघ प्रमुख की सलाह है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार न बनाए और न ही सत्ता की भूखी दिखे. भागवत ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए विधायकों की जोड़तोड़ ठीक नहीं, इससे वोटरों में गलत संदेश जाएगा.
बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह शुक्रवार को पहली बार भागवत से मिले. नागपुर में हुई इस मुलाकात में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा हुई.
इस बीच, दिल्ली में जुगाड़ सरकार की जोड़तोड़ के बीच बीजेपी की आज बैठक हुई. इसमें पार्टी के दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों ने हिस्सा लिया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने सभी आठों विधायकों की परेड कराई. कांग्रेस के सारे के सारे विधायक जुगाड़, जोड़तोड़ और तोड़फोड़ के खेल में पाक साफ साबित होने के लिए शनिवार को मीडिया के सामने आए.
आपसी खींचतान से कराह रही कांग्रेस के सारे विधायक एक साथ प्रकट हुए तो नेताओं ने गरजकर एलान किया कि किसी में हिम्मत नहीं जो कांग्रेस के विधायकों को खरीद सके. कांग्रेस विधायक शकील अहमद, हारुन युसूफ और अरविंदर लवली ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के साथ साथ केजरीवाल पर निशाना साधा. दिल्ली में कांग्रेस विधायकों को साधने के तमाम आरोप उछल रहे थे. उधर, बीजेपी के एक विधायक तो 24 घंटे में जुगाड़ की सरकार के दावे कर रहे थे और आज वही पार्टी हां या ना की हालत में है.