राजधानी में रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आम आदमी पार्टी की बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. इस मीटिंग को अरविंद केजरीवाल भी संबोधित करने वाले थे लेकिन उससे पहले तरूण यादव नाम के एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गिरीश सोनी पर उसके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इसके बाद हंगामा भड़का और आप कार्यकर्ताओं ने उसे मंच पर जाने से रोका, देखते ही देखते धक्का मुक्की होने लगी. AAP विधायक का चुनाव लड़ने से इनकार
उसका कहना था कि पिछले साल इलेक्शन कैंपेन के समय उसने अपना मकान गिरीश सोनी को दफ्तर चलाने के लिए दिया था. साल भर बीत जाने के बावजूद गिरीश सोनी ने ये मकान अभी तक खाली नहीं किया है. उसके मुताबिक इस मामले में उसने कोर्ट में भी याचिका दी है और केजरीवाल से मिलने की कोशिश की लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया. तरूण यादव ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने उसके साथ बदतमीजी की है.
हंगामे के बारे में केजरीवाल का कहना है कि तरूण यादव ने उनसे संपर्क नहीं किया था. उन्होंने उल्टा आरोप लगाया कि उसे बीजेपी ने मीटिंग में हंगामा करने के लिए भेजा था. केजरीवाल ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोई बदतमीजी की है.