scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: युद्ध के बीच भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, पश्चिमी हिस्से में पहुंचकर स्पेशल ट्रेनों से निकलें

Russia Ukraine War: युद्ध के पांचवें दिन यानी सोमवार को यूक्रेन में इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि भारतीय लोगों को यहां से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. लोगों से अपील है कि वह तत्काल प्रभाव से वेस्टर्न रूट को फॉलो करते हुए स्टेशन पहुंचें.

Advertisement
X
यूक्रेन में भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है (सांकेतिक तस्वीर)
यूक्रेन में भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्र खाने पीने का पूरा सामान रखें
  • युद्ध में जान बचाना सबसे जरूरी

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है, वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में इंडियन एंबेसी ने कहा है कि कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है. साथ ही इंडियन स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वह तत्काल प्रभाव से पश्चिमी हिस्से में पहुंचें. वहां से यूक्रेन रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

Advertisement

यूक्रेन में इंडियन एंबेसी ने नई एडवाइजरी में कहा है कि भारतीय नागरिक धैर्य रखें. साथ ही अपने पासपोर्ट, निश्चित मात्रा में कैश, खानपान की चीजें और सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े अपने साथ रखें. साथ ही कहा गया है कि इन दिनों रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ने के कारण ट्रेनों के आवागमन में देरी हो सकती है. 

इंडियन एंबेसी की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई है

नई एडवाइजरी में कहा गया है कि संभव है कि कुछ ट्रेनें कैंसिल भी हो सकती हैं, लेकिन परेशान न हों. मुश्किल हालातों से लोगों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इन्हीं के जरिए भारतीय नागरिक जितना जल्दी हो सके, यहां से निकल जाएं.

साथ ही यूक्रेन में लोगों से अपील की गई है कि जितना संभव हो, भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग करें. उन्हें किसी तरह की परेशानी न आने दें. ये काफी क्रिटिकल टाइम है, ऐसे में हमें सुरक्षित रहना है, घबराने से परेशानी का समाधान संभव नहीं हैं. सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें. 
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement