scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: IMA ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों को वापस लाना चाहिए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर उनकी सरकार से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों को वापस लाने की अपील की है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से की अपील
  • मेडिकल छात्रों के लिए हेल्पडेस्क बनाने का भी सुझाव

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर उनकी सरकार से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्रों को वापस लाने की अपील की है. उन्होंने केंद्र से मेडिकल छात्रों के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित करने का भी आग्रह किया है.

Advertisement

IMA ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को लिखे अपने पत्र में कहा है....

''जैसा कि आप जानते हैं कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनमें से अधिकांश हवाई यात्रा की बढ़ी हुई लागत को वहन नहीं कर सकते हैं. यहां तक ​​कि वहां के प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण वहन करने वाले भी यात्रा नहीं कर सकते हैं. यहां तक ​​कि दिन-ब-दिन छात्रों के पास राशन भी कम हो रहा है, जिससे उनके अस्तित्व के लिए गंभीर मुश्किलें पैदा हो रही हैं.''

पत्र में आगे लिखा गया है कि...

''आईएमए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए हमारी केंद्र सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों से अच्छी तरह वाकिफ है. हम ईमानदारी और नम्रता से आपसे अपील करते हैं कि हमारे युवा छात्रों को प्राथमिकता दें और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाएं.''

Advertisement

आईएमए की ओर से पत्र में आखिर में लिखा गया है कि हम सरकार से आगे अनुरोध करते हैं कि उनकी आर्थिक मदद करें और उन्हें बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करें. साथ ही मेडिकल एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि मेडिकल छात्रों के लिए एक समर्पित हेल्पडेस्क भी बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement