scorecardresearch
 

सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी, 5 डॉक्टर्स पर लगी रोक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम भेजी

सफदरजंग अस्पताल के बाहर बच्चे की डिलिवरी के मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय एक्शन में आया है. 5 डॉक्टर्स पर फिलहाल रोक भी लगाई गई है. वे अभी ड्यूटी नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
महिला ने अस्पताल परिसर की सड़क पर दिया था बच्चे को जन्म
महिला ने अस्पताल परिसर की सड़क पर दिया था बच्चे को जन्म
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली महिला आयोग ने भी सफदरजंग अस्पताल से जवाब मांगा है
  • स्वास्थ्य मंत्रालय मामले की हाई-लेवल जांच करा रहा है

सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) के बाहर सड़क पर महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंची है. यह टीम इस मसले से जुड़े तथ्यों को जुटाएगी. इस बीच पांच डॉक्टर्स को अपनी ड्यूटी करने से रोका भी गया है. ये डॉक्टर्स तब तक ड्यूटी नहीं कर पाएंगे जबतक हाई-लेवल जांच पूरी नहीं हो जाती.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए सफदरजंग अस्पताल से जवाब मांगा था. स्वाति मालिवाल ने इस घटना को शर्मनाक बताया है.

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने कहा था कि हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा. इसमें एक महिला की सफदरजंग अस्पताल के बाहर डिलीवरी हो रही है. साथ खड़ी महिलाएं जो डिलीवरी करवा रही हैं, वे कह रही हैं कि महिला रात भर अस्पताल के बाहर पड़ी रही और उसे एडमिट नहीं किया गया. ये शर्मनाक है. मैंने मामले में सफदरजंग अस्पताल को नोटिस इशू किया है.

क्या है मामला

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर का एक वीडियो आज सुबह से वायरल है. यहां पर दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को समय से एडमिट नहीं किया गया. जिसकी वजह से महिला ने अस्पताल परिसर में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement

महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार रात उसे प्रसव पीड़ा हुई और वो दर्द से चिल्ला रही थी. उसे तुरंत ही सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे समय पर एडमिट नहीं किया. 

वायरल वीडियो में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला के आसपास कुछ महिलाओं ने घेरा बनाया हुआ है. वे उसकी डिलवरी करा रही हैं. वीडियो में अस्पताल प्रशासन की सिक्योरिटी गार्ड्स भी दिखाई दे रही हैं. सड़क पर प्रसव हो जाने के बाद महिला और नवजात को अस्पताल में एडमिट किया गया. फिलहाल बच्चा और उसकी मां पूरी तरह से ठीक हैं.

 

Advertisement
Advertisement