प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के 'गुड़िया' रेप की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हमें और संवेदनशील होने की जरूरत है. पीएम के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें अभी बहुत कुछ करना बाकी है. पीएम ने इशारों में ही पुलिस को भी नसीहत दी कि ऐसे मसलों से निपटते वक्त संजीदगी बरतनी चाहिए.
मनमोहन सिंह ने कहा, 'देश में महिलाओं की स्थिति और सुरक्षा चिंता का विषय है. हमें इस दिशा में काफी सुधार करने की जरूरत है'.
उन्होंने कहा, 'छोटी बच्ची के साथ बर्बरता ने हमें याद दिलाया है कि अपने समाज से इस तरह की विकृति को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.'
पुलिस को भी नसीहत देते हुए पीएम ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के बाद होने वाले विरोध प्रदर्शन हमें बताते हैं कि लोगों के गुस्से से निपटते समय उनकी भावनाओं और चिंताओं को समझने की जरूरत है.'
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने के बारे में पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से और प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कानून को मजबूत बनाने के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया है.'