scorecardresearch
 

सुशील कुमार केस की मीडिया कवरेज रोकने से दिल्ली HC का इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि जिस व्यक्ति को अपने ऊपर मीडिया कवरेज से एतराज है, उसे कोर्ट आना चाहिए, इस मामले में कोई और व्यक्ति जनहित याचिका कैसे लगा सकता है?

Advertisement
X
पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)
पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉ स्टूडेंट श्रीकांत ने लगाई थी याचिका
  • सुशील कुमार की मां भी पहुंची हाईकोर्ट
  • मीडिया ट्रायल नहीं होने की मांग

पहलवान सुशील कुमार के मामले में मीडिया कवरेज पर रोक लगाने और गाइडलाइंस के लिए लगाई गई जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि जिस व्यक्ति को अपने ऊपर मीडिया कवरेज से एतराज है, उसे कोर्ट आना चाहिए, इस मामले में कोई और व्यक्ति जनहित याचिका कैसे लगा सकता है?

Advertisement

आपको बता दें कि मीडिया कवरेज को लेकर लॉ स्टूडेंट श्रीकांत ने याचिका लगाई थी. याचिकाकर्ता श्रीकांत ने अपनी याचिका में कहा था कि जिस तरह से सुशील कुमार के मामले में मीडिया कवरेज के माध्यम से ट्रायल टीवी पर चलाया जा रहा है, उसे रोके जाने की जरूरत है, सुशील कुमार को विलेन की तरह दिखाया जा रहा है.

वहीं सुशील कुमार की मां भी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची जहां उन्होंने मीडिया रिपोर्टिंग पर बैन लगाने की मांग की थी. उनकी मांग थी कि सुशील कुमार के मामले में मीडिया ट्रायल नहीं हो. 


चल रही है लगातार पूछताछ
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, रिमांड के दौरान सुशील कुमार और उनके साथी अजय बक्करवाला से लगातार पूछताछ कर रही है. सुशील बार-बार यही रट लगा रहे हैं कि उन्होंने इरादतन अपने जूनियर सागर धनखड़ की जान नहीं ली, बल्कि वो तो सिर्फ उसे और उसके साथियों को डराना चाहते थे.

सुशील कुमार समेत सात आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सागर मर्डर केस में  काला असौदा-नीरज बवाना गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत ने पूछताछ के दौरान सागर की हत्या की पूरी साजिश और घटनाओं के क्रम का खुलासा किया है. अब तक इस केस में सुशील कुमार समेत सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement