भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को कहा कि पूरा देश आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष है और प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ खड़ा है, लेकिन मुठ्ठी भर लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. ऐसे ही लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुर्बानी देने से किसने रोका है. बता दें कि मणिशंकर अय्यर दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे और कहा था कि वो भी कुर्बानी में शामिल होने को तैयार हैं.
साक्षी महाराज ने कहा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और लेफ्ट पार्टियों के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए वे सीएए का विरोध कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं. पहले मणिशंकर अय्यर बताएं कि किसने 1984 में सिखों का कत्ल किया था. किस के राज में कश्मीरी पंडितों को घाटी को छोड़ना पड़ा था.
गुरुमूर्ति के बयान से सहमत
बीजेपी सांसद ने कहा, पी. चिदंबरम अभी जेल से पिकनिक मना कर आए हैं. अभी उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वे वहां जा रहे हैं. जिस तरह से जेएनयू में पढ़ाई की जगह हर रोज नए-नए विवाद आते हैं, उसके बाद मैं भी गुरुमूर्ति, सुब्रमण्यम स्वामी की बात से सहमत हूं कि जेएनयू को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, पीएम मोदी और अमित शाहसे कहना चाहता हूं कि जेएनयू में पढ़ाई की जगह जो विवाद पैदा करे रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.
मायावती बताएं कितना चढ़ावा आया
बीएसपी प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर साक्षी महाराज ने कहा, आज मायावती जी का जन्मदिन है, उन्हें उनके जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई. मैं मायावती से इतना कहना चाहता हूं कि अपने जन्मदिन पर बीजेपी की चिंता करने की जगह अपनी पार्टी की चिंता करें तो ज़्यादा अच्छा रहेगा. बीजेपी ने देश की गरीब जनता के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई हैं. आज उन्हें बीजेपी का हिसाब देने की जगह अपनी पार्टी का हिसाब देना चाहिए.
साक्षी महाराज ने कहा, हम कांग्रेस की राह पर नहीं चल रहे हैं. कांग्रेस क्यों सत्ता से बाहर गई है, ये सभी जानते हैं लेकिन मायावती क्यों नहीं बता रही हैं कि वो क्यों सत्ता से बाहर हो गईं. ये भी बताएं कि आज जन्मदिन पर कितना चढ़ावा आया है.