राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जिस तरह आरोपी साहिल ने चाकू और पत्थर से करीब 40 वार करके हत्या की, उसकी महज कल्पना करने से भी किसी का भी कलेजा कांप उठेगा. सबके सामने उसने गली में लड़की को चाकू से गोद डाला. इस हत्याकांड के बाद लड़की की मां और पिता का बयान सामने आया है. पीड़ित परिवार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है.
साक्षी की मां का कहना है कि बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त के घर में थी. जिस दोस्त की बात वो कर रही हैं, वो दोस्त कौन है, साक्षी किसके बर्थडे में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, उसके घर में कौन कौन है, वो कहां पढ़ती थी और साहिल का घर कहां है... इन सवालों से भी पर्दा उठा गया है.
नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर घर से निकली थी साक्षी
दरअसल, साक्षी की पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई थी. उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी. उसके घरवाले अनपढ़ हैं. घरवालों से वो अपनी सहेली नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी. वो अक्सर नीतू के घर जाती थी और वहां रुकती थी. नीतू का पति जेल में है. साक्षी के घर में माता-पिता के साथ ही 12 साल का भाई है, जो कि 8वीं का छात्र है. वहीं, साहिल शाहबाद डेरी का रहने वाला है.
बेटी से साहिल के बारे में कई बार पूछने की कोशिश की- साक्षी की मां
साक्षी की मां ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि बेटी पिछले 10 दिन से अपनी सहेली के घर में रह रही थी. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि बेटी से साहिल के बारे में कई बार पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था. वहीं, भरी आंखें और लड़खड़ाती जुबान से साक्षी के पिता ने कहा कि बेटी वकील बनना चाहती थी. साहिल ने मेरी बेटी को बेरहमी से मार डाला. हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए.
आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया- पुलिस उपायुक्त
इस मामले में दिल्ली पुलिस के उपायुक्त सुमन नलवाने बताया कि आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. वो मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. मामले में आगे की जांच और पूछताछ चल रही है. पुलिस का यही प्रयास रहेगा कि आरोपी को इस हत्याकांड में अधिकतम सजा दी मिले.
सुनिए साक्षी की दोस्त नीतू ने क्या कहा...
गौरतलब है कि ये वारदात शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके में हुई है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की गली से गुजर रही थी. तभी एक लड़के ने उसे रोका और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से हमले किए.
ये भी पढ़ें- 'साहिल और कसाब के बीच कॉमन है कलावा...', अशोक पंडित ने गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर उठाए सवाल
बता दें कि 16 साल की साक्षी ई-36 जेजे कॉलोनी में रहने वाले जनकराज की बेटी थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. मगर, रविवार को दोनों का झगड़ा हो गया था. इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. यहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. उसने ताबड़तोड़ वार किए.
ये भी पढ़ें- 10 दिन से दोस्त के घर में थी बेटी, साहिल के बारे में कई बार पूछा पर... बोलीं साक्षी की मां
इस वारदात की सामने आईं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. गली में लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. मगर, कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद साहिल लड़की की हत्या करके फरार हो गया. मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अरेस्ट भी कर लिया है.
(इनपुट- राजेश खत्री)