scorecardresearch
 

'साहिल और कसाब के बीच कॉमन है कलावा...', साक्षी हत्याकांड पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उठाए सवाल

Delhi sakshi Murder Case: राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लड़के की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जिसे यूपी के बुलंदशहर से अरेस्ट कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
साक्षी हत्याकांड पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उठाए सवाल. फोटो- (@ashokepandit)
साक्षी हत्याकांड पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उठाए सवाल. फोटो- (@ashokepandit)

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दिल को झकझोर देने वाली वारदात हुई. नाबालिग लड़की साक्षी की साहिल नाम के लड़के ने बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से धर दबोचा. मगर, इस गिरफ्तारी पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement

अशोक पंडित ने पुलिस की गिरफ्त में बैठे आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ऐसे अपराधी को बिना हथकड़ी और पुलिस कर्मी के पास हथियार न होने पर कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है. अन्य पुलिस अधिकारी कहां हैं. क्या उसे हथकड़ी लगाकर पुलिस वाहन में नहीं बैठाया जाना चाहिए था. उसके (आरोपी) और कसाब के बीच कलावा कॉमन है.

delhi sakshi murder case

साहिल के हाथ में कलावा कैसे- कपिल मिश्रा

उधर, दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ये मोहम्मद साहिल पुत्र सरफराज है. इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की को बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर मार डाला. इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे? ये लव जिहाद है. ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है. साहिल के मास्टरमाइंड कौन हैं?

Advertisement

साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया- पुलिस उपायुक्त

दिल्ली पुलिस उपायुक्त सुमन नलवाने बताया कि आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. वो मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. मामले में आगे की जांच और पूछताछ चल रही है. पुलिस का यही प्रयास रहेगा कि आरोपी को इस हत्याकांड में अधिकतम सजा दी मिले.

'साहिल ने चाकू और पत्थर से करीब 40 वार किए'

इस हत्याकांड के बात ये बात सामने आई है कि दोनों (साक्षी और साहिल) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इससे भड़के साहिल ने उस पर चाकू और पत्थर से करीब 40 वार किए. हैरानी वाली बात ये है कि वो गली में लड़की को चाकू से गोद रहा था, मगर किसे ने बीच-बचाव करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई.

ये भी पढ़ें- 10 दिन से दोस्त के घर में थी बेटी, साहिल के बारे में कई बार पूछा पर... बोलीं साक्षी की मां

बता दें कि नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी में रहने वाले जनकराज की बेटी थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. मगर, रविवार को दोनों का झगड़ा हो गया था. इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. यहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. उसने ताबड़तोड़ वार किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi: साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल गिरफ्तार, पुलिस ने UP के बुलंदशहर से पकड़ा

सामने आईं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. गली में लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. मगर, कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद साहिल लड़की की हत्या करके फरार हो गया. मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अरेस्ट भी कर लिया है.

इतने सालों में इससे भयानक कुछ नहीं देखा- स्वाति मालीवाल

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है, ''दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.''

 


 

Advertisement
Advertisement