सलाहुद्दीन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने पर और मानसरोवर यात्रा रोके जाने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से 'आज तक' ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान गृह राज्यमंत्री ने मानसरोवर यात्रा और सलाहुद्दीन के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी.
सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा उसे मैं ना जानना चाहता हूं ना पढ़ना ही चाहता हूं. वर्षों तक उन्होंने राज किया है. लेकिन इतना निश्चित है कि सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय टेररिस्ट जो घोषित किया गया है, इससे फायदा होगा. ऐसा कोई साहस नहीं करेगा कि टेररिस्ट के पीछे जो सरकारें दौड़ती हैं जैसे पाकिस्तान सरकार है. ऐसा कोई साहस नहीं करेगा. इससे पाकिस्तान की बदनामी हुई है. यह ठीक निर्णय लिया है. इसका स्वागत हमने किया है. प्रधानमंत्री जी ने इस मामले में अच्छी भूमिका निभाई है. अमेरिका के निर्णय का स्वागत करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ में साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा. यही कल संदेश दिया है. दोनों देशों ने आतंक के खिलाफ लड़ने की जो शुरुआत की है यह भारत देश के लिए अच्छी उपलब्धि है. साथ-साथ में सलाहुद्दीन को जो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है. यह दिशा देने वाले निर्णय है.
मानसरोवर यात्रा रोके जाने पर पर हंसराज अहीर का कहना है कि यह कतई ठीक नहीं है. इसको जायज नहीं ठहराया जा सकता है. सरकार बातचीत करेगी. ऐसे वक्त जब हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी में लगे हैं. वहां पर आतंकी साया मंडराता रहता है. उसे हम जारी कर चुके हैं. सचेत हैं, तत्पर रहेंगे, हमारे जवान सेना भी रहेगी. पुलिस भी रहेगी. अमरनाथ यात्रा के दौरान ही मानसरोवर यात्रा की बात बीच में आ गई. विदेश मंत्रालय रक्षा मंत्रालय बात कर रहा है. मुझे नहीं लगता है लंबा खींचा जाएगा. वर्षों से मानसरोवर यात्री जाते रहे हैं. इससे आगे भी चाइना प्रॉब्लम नहीं करेगा. पहले भी नहीं किया.