दिल्ली पुलिस ने लूट के एक मामले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, समर (बॉयफ्रेंड) और रानी (गर्लफ्रेंड) द्वारका के बिंदापुर इलाके में अलग-अलग कपड़ों की दुकान पर काम करते थे. दोनों का सपना था कि अपनी खुद की कपड़े की दुकान खोलें. मगर, पैसा न तो रानी के पास था और न ही समर के पास. इसके बाद दोनों ने लूट की साजिश रची.
दरअसल, जहां समर काम करता था, उसके पास में ही एक ज्वेलरी शोरूम था. समर उस पर नजर रखने लगा. करीब एक महीने तक उसने रेकी की. फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. रानी गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली है. उसने अपने यहां रहने वाले रोहित और जोगिंदर से बात की. दोनों पर लूट-मार और डकैती के मामले पहले ही दर्ज थे.
11 जुलाई की रात ज्वेलर से लूट को दिया अंजाम
समर, रानी, रोहित और जोगिंदर ने मिलकर ज्वेलर को लूटने का प्लान बनाया. फिर 11 जुलाई की रात ज्वेलर अपनी दुकान बंद कर बैग लेकर घर के लिए निकला. तभी सभी ने उसका बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए. ज्वेलर की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
घटनास्थल के आसपास लगे CCTV को किया चेक
ज्वेलर से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि बैग में 1,200 रुपये और कुछ दस्तावेज थे. साथ में थोड़ी-बहुत चांदी थी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. मगर, कोई क्लू नहीं मिला. फिर पुलिस ने दुकान के आसपास की दुकानों में काम करने वाले लड़कों के बारे में पता करना शुरू किया, इस दौरान समर के बारे में जानकारी मिली.
गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश
पुलिस को पता लगा कि समर का व्यवहार कुछ संदिग्ध है. इसके बाद पुलिस ने उसकी मूवमेंट पर नजर रखी और सुराग मिलने के बाद हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की तो लूट की वारदात का सच सामने आ गया. पूछताछ में उसने बताया कि लूट की साजिश अपनी गर्लफ्रेंड रानी के साथ मिलकर रची थी. दोनों मिलकर दुकान खोलना चाहते थे. लगा था कि ज्वेलर के बैग से कम से कम 50 लाख की ज्वेलरी और कैश मिलेगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस को भी थी दो आरोपियों की तलाश
समर के बयान पर पुलिस ने सबसे पहले रानी और उसके बाद जोगिंदर और रोहित को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, जोगिंदर और रोहित दोनों शातिर बदमाश हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत में उन्होंने एक शख्स पर सात से आठ राउंड गोली चलाकर घायल कर दिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस को भी दोनों की उस मामले में तलाश थी.