आम आदमी पार्टी (AAP) के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को पंजाब के दो सांसदों को निलंबित किए जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी अन्य प्रभावी नेता के साथ पार्टी में सहज महसूस नहीं करते हैं.
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पंजाब से अपने चार सांसदों में से दो को निलंबित किए जाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि दोनों ने राज्य में बीजेपी-अकाली दल के साथ हाथ मिला लिया था.
संबित पात्रा ने केजरीवाल पर कसा तंज
बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह जो दूसरे को उपदेश देते हैं, उस पर खुद अमल नहीं करते हैं. बीजेपी ने कहा कि बिहार जाने से पहले उन्हें अपना घर ठीक करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल कहेंगे कि एक पार्टी या संगठन को लोकतांत्रिक तरीके से काम करना चाहिए. वह कहेंगे कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है लेकिन आज वह लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला रहे हैं. वह जो उपदेश देते हैं, उस पर खुद अमल नहीं करते हैं.’
योगेंद्र यादव ने भी उठाए सवाल
पात्रा ने कहा कि आज केजरीवाल की अपनी पार्टी के लोग भी उनके नेतृत्व में सहज नहीं हैं और उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए. केजरीवाल के एक समय साथी रह चुके और स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि AAP का दिल्ली का नेतृत्व पार्टी में किसी प्रभावी नेता को लेकर ‘डरा’ हुआ है.