कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं.' राहुल के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज के दिन राहुल गांधी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चुनाव आग लगाकर नहीं जीते जाते. चुनाव गरीबों के घर में सिलेंडर पहुंचाने से लेकर गरीबों को हक दिलाने से जीते जाते हैं. आग लगाकर चुनाव जीता जाता है. ये कहकर राहुल ने जनता के प्रति और देश के संविधान के प्रति भद्दा मजाक किया है.'
संबित पात्रा ने कहा, 'जहां तक संवैधानिक मूल्यों का विषय है, हमने देखा है संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर किस प्रकार का भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी ने किया था. आज इसका नतीजा न्यायिक प्रक्रिया ने दिया. मधु कोड़ा को 3 साल की सजा मिली है. ये संविधान के साथ खिलवाड़, लोकतंत्र के साथ खिलवाड़, गरीबों के साथ खिलवाड़ का नतीजा है. आज कांग्रेस पूरे भारत में समाप्त होती जा रही है. देश की जनता कांग्रेस के साथ नहीं खड़ी है.'
संबित पात्रा ने आगे कहा, 'झारखंड के मुख्यमंत्री रहे मधु कोड़ा को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है. संवैधानिक मूल्यों के गले को काट कर कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से झारखंड में मधु कोड़ा की सरकार को बनाया था. मधु कोड़ा सरकार कांग्रेस की सरकार थी. हर कोई जानता है कि मधु कोड़ा की सरकार को दस जनपथ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अहमद पटेल ही चलाते थे. उस सरकार में जिस ढंग से कोल ब्लॉक को लेकर घोटाले हुए, आज उसी का नतीजा पूरे देश में सामने आया है.'
'कोर्ट ने सभी विषय पर गंभीरता से जांच के बाद 3 साल के लिए मधु कोड़ा को सजा दी है. मधु कोड़ा की सजा ने पूरे कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है. कांग्रेस जो हमसे पूछती थी कि आखिर क्या किसी व्यक्ति को सजा हुई है. आज सजा भी हो गई.'