scorecardresearch
 

सेक्स टेप के शिकायतकर्ता ने पुलिस से सुरक्षा मांगी

ओमप्रकाश ने ही बुधवार शाम एलजी ऑफिस में शिकायत कर संदीप कुमार के खिलाफ एक्शन के मांग की थी. ओमप्रकाश संदीप के विधान सभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और स्थानीय कांग्रेस इकाई के ब्लॉक प्रमुख भी हैं.

Advertisement
X
AAP विधायक संदीप कुमार
AAP विधायक संदीप कुमार

Advertisement

दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार का सेक्स टेप सर्वजनिक करने वाले शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने ये मांग दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है. 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुरुवार रात दो बाइक सवार उनके घर के आगे अपनी बाइक बंद कर कुछ देर रुके रहे. सेक्स सीडी का खुलासा करने के बाद से ही उन्हें अपने और परिवार की सुरक्षा का भय सता रहा है. लिहाजा दिल्ली पुलिस से ओमप्रकाश ने अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

बता दें कि ओमप्रकाश ने ही बुधवार शाम एलजी ऑफिस में शिकायत कर संदीप कुमार के खिलाफ एक्शन के मांग की थी. ओमप्रकाश संदीप के विधान सभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और स्थानीय कांग्रेस इकाई के ब्लॉक प्रमुख भी हैं.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने अभी संदीप कुमार के सेक्स सीडी मामले में कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 3 सदस्यीय जांचदल बनाकर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही मामले से जुड़े सम्बंधित लोगो से सीडी और तमाम उपलब्ध फुटेज लेकर उसे FSL जांच के लिए भेजा जाएगा. बीजेपी की दिल्ली राज्य इकाई ने भी दिल्ली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए संदीप कुमार पर इसे कई मामलों में फंसे होने का आरोप लगाया है और मामले के सघन जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement