पिछले कई महीनों से पूर्वी निगम दिल्ली के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और हड़ताल करते रहें हैं. सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को पड़पड़गंज स्थित दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर के बाहर कूड़ा फेंका और प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से पूर्वी निगम दिल्ली के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और हड़ताल करते रहें हैं. पिछले ही महीने पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सफाई कर्मचारियों के कूड़ा न उठाने के कारण हजारों टन कूड़ा जमा हो गया था. जिसके कारण बीमारी बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया था.
सफाई कर्मचारियों के यूनियन अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है. हमें 119 करोड़ रुपये जरूर दिए गए, लेकिन उससे हमारी मांगें कहीं भी पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा डीए और एरियर भी बाकी है, जो अभी तक नहीं दिया गया. अगर हमारी मांगों को मंजूर नहीं किया गया तो हम निगम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
आपको बता दें कि अप्रैल में ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव हैं. जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही जोर आजमाइश में लगें हुए हैं. इस बार निगम चुनावों में सैलेरी का मुद्दा सबसे अहम होगा.