scorecardresearch
 

'सोचा नहीं था कि CM के साथ बैठकर खाना खाऊंगा...' केजरीवाल के घर पहुंचा गुजरात का सफाईकर्मी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आमंत्रण पर उनके घर पहुंचे गुजरात के सफाईकर्मी हर्ष सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सीएम के साथ बैठकर कभी खाना खाऊंगा. इस दौरान हर्ष सोलंकी ने केजरीवाल को भी अपने घर पर खाने का न्योता दिया, जिसे केजरीवाल ने स्वीकार किया.

Advertisement
X
गुजरात के सफाईकर्मी ने अरविंद केजरीवाल के साथ किया लंच.
गुजरात के सफाईकर्मी ने अरविंद केजरीवाल के साथ किया लंच.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निमंत्रण पाकर सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ गुजरात से सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचे. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने गले लगाकर हर्ष सोलंकी का स्वागत किया. मुलाकात के दौरान हर्ष सोलंकी भावुक हो गए.

Advertisement

हर्ष सोलंकी ने मुख्यमंत्री को बाबा साहब की तस्वीर भेंट की और अपने परिवार सहित सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लंच किया. हर्ष सोलंकी व उनका परिवार दिल्ली सरकार के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल भी गया.

लंच के बाद मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात से आए हर्ष सोलंकी के परिवार का अपने घर पर आदर सत्कार करने का सौभाग्य मिला. हम दोनों के परिवारों ने साथ बैठकर खाना खाया.

अरविंद केजरीवाल के तस्वीर भेंट करते हर्ष सोलंकी.
अरविंद केजरीवाल के तस्वीर भेंट करते हर्ष सोलंकी.

उन्होंने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है. हम जनता के लिए काम करते हैं, इसीलिए जनता हमें पसंद कर रही है. जनता ने पहले दिल्ली में हमारी सरकार बनाई, फिर पंजाब में बनाई और अब गुजरात के लोग कह रहे हैं कि गुजरात में भी ‘आप’ की सरकार बनने वाली है.

Advertisement

वहीं, हर्ष सोलंकी ने कहा कि 75 साल के बाद हमें अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे नेता मिले हैं, जिन्होंने दलित समाज के एक लड़के को अपने घर खाने का न्योता दिया. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री के साथ बैठकर खाना खाऊंगा, अभी भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर गुजरात से सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी अपनी मां और बहन के साथ दिल्ली पहुंचे थे. AAP गुजरात के प्रदेश संयोजक गोपाल इटालिया हर्ष सोलंकी और उनके परिवार को लेकर गुजरात से फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां राज्यसभा सदस्य और AAP गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने उनका स्वागत किया. उनको पंजाब भवन लेकर पहुंचे.

'कभी सोचा नहीं था कि सीएम के साथ बैठकर खाना खाऊंगा...,' केजरीवाल के घर पहुंचे गुजरात के सफाईकर्मी बोले

पंजाब भवन में कुछ देर आराम करने के बाद हर्ष अपने परिवार के साथ वेस्ट विनोद नगर स्थित दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने पहुंचे. हर्ष सोलंकी ने परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के साथ लंच किया, इसके बाद वे सरकारी अस्पताल देखने पहुंचे और वहां से वाल्मीकि मंदिर जाकर पूजा की.

हर्ष दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां सीएम केजरीवाल और उनके पूरे परिवार ने स्वागत किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हर्ष को गले लगा लिया. यह देख हर्ष, उनकी मां और बहन बहुत भावुक हो गए. 

Advertisement

'कभी सोचा नहीं था कि सीएम के साथ बैठकर खाना खाऊंगा...,' केजरीवाल के घर पहुंचे गुजरात के सफाईकर्मी बोले

अरविंद केजरीवाल ने काफी देर तक हर्ष सोलंकी और उनके परिवार से बात की. इसके बाद लंच किया. इस दौरान हर्ष सोलंकी ने आगामी दौरे पर गुजरात आने पर सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने घर खाना खाने का न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गुजरात से हर्ष सोलंकी और उनकी बहन सुहानी व मां लता मेरे आमंत्रण पर मेरे घर हमारे साथ खाना खाने के लिए आए. मेरे पूरे परिवार के साथ बैठे और हमने साथ लंच किया. हमारे पूरे परिवार को बहुत अच्छा लगा. 

दिल्ली सरकार के स्कूल देखने के बाद हर्ष सोलंकी मोहल्ला क्लीनिक देखने पहुंचे. हर्ष सोलंकी और गोपाल इटालिया ने अपना बीपी भी चेक कराया.

Advertisement
Advertisement