scorecardresearch
 

2019 में मोदी के रथ को सबके साथ मिलकर रोकेगी AAP: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि समय की मांग है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है और उसे बचाने के लिए एक होना ही पड़ेगा.

Advertisement
X
संजय सिंह (फाइल फोटो)
संजय सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होने जा रहे हैं. भावी सीएम कुमारस्वामी ने खुद अपने दिल्ली दौर पर केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें समारोह में आने का न्यौता दिया है. इस कदम को तीसरे मोर्चे की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है जिसे पार्टी नेता संजय सिंह समय की मांग बता रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि समय की मांग है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है और उसे बचाने के लिए एक होना ही पड़ेगा.

संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी किसी को भी सरकार चलाने नहीं देना चाहती. दिल्ली में हमें रोका जाता है, बंगाल को चलने नहीं देना चाहती है. बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है. विधायकों की खरीद- फरोख्त करती है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अगर कर्नाटक जा रहे है तो 2019 के लिए यह शुभ संकेत हैं, सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं.

Advertisement

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने पर संजय सिंह ने कहा कि वहां कांग्रेस और जेडीएस ने मजबूती दिखाई जिसका असर है कि आज कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस मिलकर सरकार बना रहे हैं और उसका पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी करेगी. इसके साथ ही संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हर गलत काम को बढ़ावा दे रही है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेघालय, मणिपुर, गोवा सभी जगह कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी तब भी बीजेपी ने उनकी सरकार नहीं बनने दी. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस के साथ समर्थन पर उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि समर्थन देना है या नहीं लेकिन आज विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement