scorecardresearch
 

'केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश, राष्ट्रपति से...', दिल्ली CM के डाइट विवाद पर बोले संजय सिंह

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की डाइट पर हंगामा मचा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अब ईडी, जेल और एलजी दफ्तर के अधिकारियों के साथ ही बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संजय सिंह ने केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। (फाइल फोटो)

शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की डाइट को लेकर हंगामा मचा है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जेल डीजी की ओर केजरीवाल की डाइट को लेकर जानकारी देते हुए दावा किया कि वे हद से ज्यादा मीठी चीजें खा रहे हैं. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाया है.

Advertisement

उन्होंने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उनके साथ जेल में आतंकियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. संजय सिंह ने दावा किया कि सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल की आतंकियों की तरह मुलाकात कराई गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के मामले में ईडी, उपराज्यपाल दफ्तर और तिहाड़ जेल के अधिकारी गहरी साजिश के तहत भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने इसे लेकर राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जेल नियमों के मुताबिक किसी भी कैदी के बारे में उसके स्वास्थ्य या खानपान से संबंधित कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. संजय सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि ईडी ने किस अधिकार से अरविंद केजरीवाल का झूठा डाइट चार्ट प्रचारित करवाया? क्या किसी बहाने से अरविंद केजरीवाल कों जहर देने की साजिश रची जा रही है? क्या साजिश है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल को नहीं मिल रही दवा, घर का खाना रोकने की साजिश', जेल में आलू-पूड़ी खाने के दावे पर AAP का बयान

उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? ईडी के अधिकारी कह रहे हैं कि केजरीवाल खुद अपना शुगर बढ़ा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से शिकायत कर आम आदमी पार्टी के नेता को बदनाम करने की साजिश में शामिल जेल प्रशासन, एलजी ऑफिस और ईडी के अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की डाइट पर सियासी फाइट... डॉक्टरी जांच, शुगर लेवल और मेडिकल बेल पर क्या हैं ED और AAP के दावे?

संजय सिंह ने पूछा कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन क्यों नहीं दी जा रही है? ये आपराधिक कृत्य है और अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग कल से ड्रामेबाजी कर रहे हैं, अरविंद केजरीवाल की बीमारी का मजाक उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल को मिल सकती है मेडिकल ग्राउंड पर जमानत, जानिए- कब बेल मिलना मुश्किल?

संजय सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा बहुत वरिष्ठ नेता है और हमारे साथ राज्यसभा में हैं, खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी शुगर है. खुद मुझे भी छह साल से डायबिटीज है. इस तरह से मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, देश माफ नहीं करेगा. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी राजनीति के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. क्या संघ की शाखा में यही सिखाया जाता है? इतनी नफरत मन में भरकर काम करने वाले लोग देश का कल्याण कैसे करेंगे.

Advertisement

कैसे शुरू हुआ केजरीवाल की डाइट पर विवाद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. केजरीवाल की शुगर की बीमारी का हवाला देते हुए यह मांग की गई थी कि उनको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से कंसल्टेशन लेने की इजाजत दी जाए. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. देखिए वे क्या खा रहे हैं- आलू पुड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें. हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 शुगर का मरीज इस तरह की चीजों का सेवन करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement