scorecardresearch
 

संजय सिंह दस नवंबर तक ED की हिरासत में, सांसद ने कहा-सत्ता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

कोर्ट ने जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वो जल्द से जल्द संजय सिंह को आंखों के अस्पताल आई सेंटर ले जाकर उनके पुराने डॉक्टर से इलाज कराएं. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में उनका उपचार हो. इलाज के बाद उन्हें सिक्योरिटी के बीच उन्हें वापस जेल लाया जाए.

Advertisement
X
संजय सिंह-फाइल फोटो
संजय सिंह-फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दस नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया है. यानी इस आदेश के मुताबिक सिंह धनतेरस तक जेल में ही रहेंगे. सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू अदालत में पेश किए संजय सिंह ने कहा कि सत्ता के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.

Advertisement

संजय सिंह ने जो अर्जी लगाई है उसके मुताबिक ये कोर्ट जेल ऑथोरिटी को निर्देश दे ताकि वो अपने निजी डॉक्टर रमनजीत सिंह से चिकित्सीय सलाह और उपचार से ले सकें. सिंह का कहना है कि वो शुगर के मरीज होने के साथ ग्लूकोमा से भी ग्रस्त हैं. कोर्ट ने इस अर्जी को मंजूरी देते हुए कहा कि इस मामले में अन्य सह आरोपियों को भी निजी इलाज की मंजूरी मिल चुकी है.


 
कोर्ट ने जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वो जल्द से जल्द संजय सिंह को आंखों के अस्पताल आई सेंटर ले जाकर उनके पुराने डॉक्टर से इलाज कराएं. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में उनका उपचार हो. इलाज के बाद उन्हें सिक्योरिटी के बीच उन्हें वापस जेल लाया जाए.

कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह और वकील सुनिश्चित करें कि उनके या पार्टी के समर्थक हॉस्पिटल में जमा न हों. ऐसा इसलिए ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आए बाकी मरीजों को दिक़्क़त न हो.

Advertisement

कोर्ट ने घरवालों का रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए संजय सिंह को दो चेक पर हस्ताक्षर करने की इजाज़त भी दी. कोर्ट ने संजय सिंह को कमिश्नर एमसीडी को लिखे उस पत्र पर हस्ताक्षर करने की भी इजाज़त दी जिनके जरिये उन्होंने अपने संसदीय इलाके में विकास कार्यों के लिए फंड के बंटवारे की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement