पिछले साल एम्स के चीफ विजिलेंस अफसर के पद से हटाए जाने वाले संजीव चतुर्वेदी जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी(ओएसडी) बन सकते हैं.
पांच जनवरी तक की जानी है चतुर्वेदी की नियुक्ति
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने केंद्र सरकार को उनकी नियुक्ति के लिए पांच जनवरी तक का समय दिया है. दिल्ली सरकार में चतुर्वेदी की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण (डीओपीटी) और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के विभाग को निर्देश जारी किया गया है.
केजरीवाल ने चतुर्वेदी को उनका ओएसडी बनाने की अपील की
केजरीवाल ने 16 फरवरी को पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखकर चतुर्वेदी को उनका ओएसडी बनाने की बात कही थी. रमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता चतुर्वेदी फिलहाल एम्स में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
चतुर्वेदी को CVO बनाने की सिफारिश भी कर चुके हैं केजरीवाल
केजरीवाल ने पिछले साल केंद्र से दरख्वास्त की थी कि चतुर्वेदी को प्रख्यात मेडिकल संस्था का चीफ विजिलेंस ऑफिसर बनाया जाए लेकिन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने उन्हें इस पद के योग्य नहीं बताया था.