scorecardresearch
 

सुशील गुप्ता के खिलाफ संतोष कोली की मां होंगी राज्यसभा उम्मीदवार: कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि संतोष कोली पार्टी की पहली कार्यकर्ता थी, उनके परिवार ने आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा बलिदान दिया है और आज भी उनका परिवार गरीबी में जीवन बसर कर रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने का कोई सही में हकदार है तो वह संतोष की गरीब-दलित मां कलावती है.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने जब से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम का ऐलान किया है, तभी से बवाल शुरू हो गया है. एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम पर आम आदमी पार्टी छोड़ चुके योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे दिग्गजों ने भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि आंदोलन की आत्मा ना मरे इसलिए इस आंदोलन की सबसे पहली कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा.

कपिल मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि संतोष कोली पार्टी की पहली कार्यकर्ता थी, उनके परिवार ने आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा बलिदान दिया है और आज भी उनका परिवार गरीबी में जीवन बसर कर रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने का कोई सही में हकदार है तो वह संतोष कोली की गरीब-दलित मां कलावती है.

Advertisement

इसी के साथ कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और विधायकों से अपील की कि अब वह लोग तय करें कि उन्हें राज्यसभा में सुशील गुप्ता को चुनकर भेजना है या संतोष कोली की मां कलावती को. कपिल मिश्रा ने सभी विधायकों से अपील की कि वह कल कलावती के नामांकन के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. इसी के साथ कपिल मिश्रा ने कहा कि इस प्रोसेस के लिए 7 विधायकों के साथ की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए वह सभी से अपील कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement