scorecardresearch
 

AAP ने संतोष कोली के भाई को सीमापुरी से बनाया अपना उम्मीदवार

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने संतोष कोली के स्थान पर उसके भाई को सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. संतोष की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने संतोष कोली के स्थान पर उसके भाई को सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. संतोष की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

Advertisement

पार्टी ने दिल्ली की रोहिणी और देवली सुरक्षित विधासभा सीटों के लिए 10 संभावित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. इसमें एक फल विक्रेता, एक एमएनसी का सहायक प्रबंधक, बीजेपी और शिवसेना के पूर्व सदस्य, एक शिक्षक और एक मानव अधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं. पार्टी ने लोगों ने कहा है कि वह इन लोगों में से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में अपनी राय दें, जिसके बाद उन्हें चयन की अंतिम प्रक्रिया से गुजरना होगा.

पार्टी के अनुसार 28 वर्ष की संतोष कोली के स्थान पर उसके भाई धर्मेन्द्र सिंह कोली अब सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. संतोष को सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद संतोष 37 दिन तक मौत से संघर्ष करती रही, लेकिन गत 7 अगस्त को उसकी मौत हो गई. आप ने घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई थी.

Advertisement
Advertisement