बीजेपी की सरिता चौधरी साउथ एमसीडी की नई मेयर बनीं. सरिता ने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 16 वोट से हराया.
मेयर पद पर जहां बीजेपी की सरिता चौधरी, कांग्रेस के अभिषेक दत्त और निर्दलीय पार्षद प्रमिला टोकस के बीच मुकाबला हुआ, वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए बीएसपी के सही राम, कांग्रेस के प्रवीण राणा और निर्दलीय पार्षद सत्येंद्र सिंह राणा के बीच कड़ी टक्कर रही. स्टैंडिंग कमिटी के लिए सदन के तीन सदस्यों के चुनाव के लिए भी 5 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ.
इसमें बीजेपी के राजेश गहलोत, सुभाष आर्य और सत्येंद्र प्रकाश, कांग्रेस की नूतन कोचर और निर्दलीय उम्मीदवार इंदु शर्मा शामिल हैं.