scorecardresearch
 

दिल्ली बीजेपी में टिकट को लेकर नेताओं की बगावत, धीर सिंह विधूड़ी ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के दंगल में पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी की अगुवाई में उतरने जा रही बीजेपी में टिकटों के बंटवारे के बाद गदर मच गया है. टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी नेता धीर सिंह विधूड़ी ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

दिल्ली के दंगल में पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी की अगुवाई में उतरने जा रही बीजेपी में टिकटों के बंटवारे के बाद गदर मच गया है. टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी नेता धीर सिंह विधूड़ी ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

इसके अलावा अपने नेता को टिकट न मिलने से नाराज पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और पार्टी नेता शिखा राय के समर्थकों ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया.

पार्टी की ओर से सोमवार रात घोषित 62 उम्मीदवारों की सूची में दोनों नेताओं के नाम नदारद थे. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में शिखा राय कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गई थीं. इस बार बीजेपी ने इस सीट पर रविंदर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

सूत्रों के मुताबिक, उपाध्याय ने मालवीय नगर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन टिकट पाने में नाकामयाब रहे. बीजेपी महासचिव जे.पी.नड्डा ने कहा, 'सतीश उपाध्याय पर बहुत जिम्मेदारी है और वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.'

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को दोनों नेताओं के पक्ष में नारे लगाए. इस दौरान पार्टी कार्यालय में ही मौजूद उपाध्याय अपने समर्थकों को शांत कराते दिखे. उन्होंने कहा, 'मैं कभी चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.'

Advertisement

दिल्ली में सात फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि परिणाम 10 फरवरी को आएंगे.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की इस लिस्ट के मुताबिक, किरण बेदी कृष्णानगर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, नई दिल्ली से नूपुर शर्मा को अरविंद केजरीवाल के खि‍लाफ उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा जगदीश मुखी जनकपुरी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विनोद कुमार बिन्नी पटपड़गंज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है, जिसमें 28 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने 2 सीटें अकाली दल के लिए छोड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement