दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने भारी बारिश के दौरान परिवहन नियम प्रतिबंधों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है. विभाग द्वारा जारी एक मेमोरेंडम में अधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बारिश के मौसम में अंग्रेजों के जमाने में बने मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव की स्थिति पर हमेशा निगरानी रखें और यहां जल निकासी व्यवस्था को सुनिश्चित करें ताकि जलभराव न हो.
पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 'मिंटो ब्रिज का डिजाइन इस तरह का है कि अगर भारी बारिश होती है तो वहां पानी को निकालने में आधे से 1 घंटे का समय लगता है. लेकिन उस दिन बारिश के बाद मुख्यमंत्री लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे थे और डेढ़ घंटे में पानी निकाल दिया गया था. लेकिन, भारी बारिश होती है तो पानी निकालने में समय लगता है.'
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने जलभराव को लेकर साधा AAP पर निशाना, कहा- बुलाएं सर्वदलीय बैठक
उन्होंने कहा, 'ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई लोग नियम नहीं मानते हैं. लोग जलभराव में ऑटो या स्कूटर से निकलने की कोशिश करते है. इसलिए आदेश दिया है कि अगर डेढ़ फीट से अधिक जलभराव होता है तो मिंटो ब्रिज के रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक रोक दिया जाए. अगर कोई बैरिकेड्स तोड़ता है तो यह कानून का उल्लंघन होगा, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
दरअसल, देश की राजधानी के मिंटो ब्रिज पर जलभराव की वजह से 56 वर्ष के एक शख्स की मौत के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक अगर बारिश के दौरान मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव का स्तर 45 सेंटीमीटर से ज्यादा हो जाता है तो मिंटो ब्रिज के तरफ आने वाले वाहनों को सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर रोका जाए.
पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी मेमोरेंडम में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि विभाग दिल्ली पुलिस के साथ कोर्डिनेशन में मिंटो ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क की उचित बैरिकेडिंग सुनिश्चित करेगा और पीडब्ल्यूडी विभाग यह भी सुनिश्चित करेगा कि कोई वाहन या व्यक्ति पुल पर आगे बढ़ने का प्रयास न करे.
विभाग को निर्देश दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर लोकल बॉडी और दिल्ली पुलिस की मदद लेनी होगी. साथ ही कहा गया है कि, अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को पीडब्ल्यूडी मंत्री और प्रमुख सचिव के स्तर पर बताया जा सकता है.
जलभराव में फंसने से मौत
बता दें कि 19 जुलाई को तेज बारिश कर बाद सेंट्रल दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव से 56 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक शख्स घटना के समय मिनी टेम्पो चला रहा था और जलभराव की वजह से वहां फंस गया थे. शख्स की डूबने से मौत हो गई थी.