scorecardresearch
 

सत्येंद्र जैन ने वापस ली कोर्ट बदलने की अर्जी, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई

AAP नेता सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर सुनवाई कर रही कोर्ट को बदलने की मांग वाली याचिका वापस ले ली है. वकील ने कहा कि मंगलवार को रेगुलर बेल याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है और वो कोर्ट बदलने के चक्कर में मामले को और ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहते हैं.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर सुनवाई कर रही कोर्ट को बदलने की अर्जी वापस ली गई है. सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल की गई याचिका को वापस लिया है. सुप्रीम कोर्ट में राहुल मेहरा ने कहा कि मंगलवार को रेगुलर बेल याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. सत्येंद्र जैन 150 दिनों से जेल में हैं. इसलिए वह और ज्यादा देरी नहीं चाहते हैं. सत्येंद्र जैन के वकील की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दी है.

Advertisement

बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट के जिला जज ने ईडी की मांग पर जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट से मामला दूसरे कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था. जिला जज के फैसले को सत्येंद्र जैन ने हाईकोर्ट मे चुनौती दी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने जैन की याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट के फैसले को सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी थी. लेकिन अब जैन ने अपनी अर्जी वापस ले ली है.

पिछले हफ्ते मिली थी राहत

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही AAP नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. उच्च न्यायालय ने उन पर लगे बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से दोष मुक्त कर दिया था. दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए सत्येंद्र जैन के खिलाफ बेनामी अधिनियम के तहत सभी कार्रवाई बंद करने का आदेश दिया था.

Advertisement

क्या है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला?

ED ने 6 जून को दावा किया था कि एजेंसी ने 2.85 करोड़ कैश और सोने के 133 सिक्के (जिनका वजन 1.80 किलोग्राम है) सत्येंद्र जैन के करीबी के यहां से बरामद किए हैं. यह बरामदगी दिल्ली और एनसीआर में पूरे दिन चली छापेमारी के दौरान की गई.

Advertisement
Advertisement