बवाल बढ़ने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन ने केजरीवाल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक से इस्तीफा दे दिया है. गुपचुप तरीके से की गई इस नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया था.
पेश से आर्किटेक्ट सौम्या का बीते दिनों चुपचाप मोहल्ला क्लीनिक के सलाहकार के पद पर अपॉइंटमेंट किया गया था. उन्हें सचिवालय में दफ्तर दिया गया था. लेकिन इस निुयक्ति से केजरीवाल परिवारवाद करने के आरोपों से घिर गए.
सतेंद्र जैन ने गुरुवार को सफाई दी कि उनकी बेटी इस पद के बदले कोई सैलरी नहीं दे रही थी. उन्होंने कहा कि वो इस पद से कोई लाभ नहीं दे रही थी और विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.