दक्षिण दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने अब अपना यूट्यूब चैनल खोला है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 'बेरोजगार नेता' रखा है. लेकिन चैनल के नाम को लेकर सौरभ भारद्वाज वर्तनी की एक चूक कर बैठे.
AAP नेता ने यूट्यूब चैनल तो बना लिया लेकिन इसके नाम में 'बेरोजगार' के बजाय 'बेरोज़गर नेता' लिखा हुआ है. अंग्रेजी में इस चैनल का नाम 'BerozgarNetaJi' लिखा है. खबर लिखे जाने तक इस चैनल पर एक वीडियो अपलोड हुआ है और 46.8 हजार सब्सक्राइबर हैं.
'180 डिग्री पलट गई पूरी जिंदगी'
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो अपलोड कर अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी दी. वीडियो में उन्होंने कहा, '8 फरवरी को जो चुनाव के नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है. हमारे जैसे लोगों की तो पूरी जिंदगी 180 डिग्री पलट गई है. आज कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं जो बेरोजगार हो चुके हैं और बहुत से लोग इस बात को लेकर सवाल कर रहे हैं. मैं चाहता था कि मैं इस बारे में आपको बताऊं.'
उन्होंने कहा, 'एक चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है, कैसे-कैसे बदलता है. आपके जो बहुत सारे सवाल आ रहे हैं उनके जवाब भी मैं दूंगा. आप मुझे इस चैनल पर जॉइन करिए. चैनल का नाम है 'बेरोजगार नेताजी'. आप अपने सवाल भी भेज सकते हैं.'
'रोज नए विषय पर करेंगे चर्चा'
AAP नेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बेरोजगार नेता. कल से मैं एक नए प्लेटफॉर्म पर आपके बीच आ रहा हूं. अब आप यूट्यूब पर भी मेरे साथ जुड़ सकते हैं, जहां हम हर रोज एक नए विषय पर चर्चा करेंगे. साथ ही, आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं. कल मिलते हैं नए सफर पर अपनी पहली वीडियो के साथ.'