scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया को जेल भेजे जाने पर AAP का पहला रिएक्शन, निशाने पर बीजेपी-सीबीआई और कांग्रेस

शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल (न्यायिक हिरासत) भेज दिया है. आम आदमी पार्टी इस पर बीजेपी, सीबीआई और कांग्रेस पर हमलावर है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि अगर बीजेपी नेताओं के पास मनीष के खिलाफ साक्ष्य हैं, तो सीबीआई को क्यों नहीं देते.

Advertisement
X
सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).
सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).

शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल भेज दिया है. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) का पहला रिएक्शन सामने आया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी, सीबीआई के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला है. कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने के साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को बीजेपी और पीएम मोदी के लिए ऑक्सीजन करार दिया.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोग कह रहे थे कि मनीष सिसोदिया नहीं छूटे और उन्हें झटका लग गया, जबकि उनकी बेल पर सुनवाई आज नहीं थी. सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं बचे हैं. अब तक सीबीआई को घिसे-पिटे ग्राउंड पर कस्टडी मिली है.

'अगर साक्ष्य हैं, तो सीबीआई को क्यों नहीं देते'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नकली कागज लेकर ये लोग टीवी स्टूडियो में बैठ जाते हैं. अगर उनके पास साक्ष्य हैं, तो सीबीआई को क्यों नहीं देते. कोर्ट के पास कोइ ऑप्शन नहीं था कि जेल भेजा जाए. AAP मनीष की बेल की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी. मनीष सिसोदिया को लिखना पसंद है. जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और भगत सिंह को जब जेल भेजा जाता था, तो वो लिखते थे. 

'कांग्रेस ने मर्यादा को तोड़ दिया है'

Advertisement

सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस के पोस्टर और सीबीआई के गलत इस्तेमाल वाले PM को भेजे गए पत्र के मामले में भी वह बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों को याद दिला दूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हमारे पास संसाधन थे, चाहते तो पोस्टर लगा देते, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस ने मर्यादा को तोड़ दिया है. उनके समर्थक भी शर्मसार हैं. कांग्रेस के पास मौका था कि अडानी और मनीष के मामले में विपक्ष के साथ खड़ी होती, लेकिन ऐसा नहीं किया.

'मोदी जी के लिए राहुल गांधी ऑक्सीजन'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का रिजल्ट नॉर्थ ईस्ट में आ गया है. कुल 8 सीटें आई हैं, जबकि AAP वहां चुनाव नहीं लड़ी. कांग्रेस अपना आंकलन करे और समझे कि PM मोदी जब-जब मैच राहुल गांधी के बनाम खेलेंगे, वो जीतते नजर आएंगे. अमित मालवीय और प्रधानमंत्री अपना विपक्ष खुद चुनते हैं. BJP और मोदी जी के लिए राहुल गांधी ऑक्सीजन हैं.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्हें तब तक तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर 20 मार्च को दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

सोमवार को सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने अदालत से चश्मा और भगवद गीता की मांग की. उन्होंने कोर्ट से विपश्यना करने की अनुमति भी मांगी और अदालत को विपश्यना के बारे में बताया भी. सिसोदिया की बातें सुनने के बाद अदालत ने जेल सुपरिटेंडेंट को उनकी मांग पर विचार करने का आदेश दिया.

सिसोदिया ने अपनी मांग में कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर एक विपश्यना सेल है और वो वहां पर ही रहना चाहते हैं. सिसोदिया ने एक पेन और एक नोटबुक भी मांगी. इस पर जज ने कहा कि इन पर जेल सुपरिंटेंडेंट फैसला करेंगे. सिसोदिया को पहले ही एमएलसी के मुताबिक निर्धारित सभी दवाएं दी जा रही हैं.

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई. सीबीआई ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा.

Advertisement

जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement