scorecardresearch
 

नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप, ACB से शिकायत करेगी AAP

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कई टैक्स हैं जो नगर निगम नहीं लेती है. नगर निगम गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दे रही है. विजलेंस विभाग भ्रष्टाचार रोकने का काम करता है लेकिन विजलेंस विभाग ने कई मामलों में सालों से चार्जशीट तक दाखिल नहीं की.

Advertisement
X
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

Advertisement

  • रिश्वत के आधार पर चल रहे 1672 टॉवर, 659 को मिली थी मंजूरी
  • नगर निगम पर आरोप, रिश्वत लेकर हो रहा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़

साउथ दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. साउथ दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने नगत निगम में हजारों करोड़ों के भ्रष्टाचार का अरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर अगले हफ्ते एन्टी करप्शन ब्रांच (ACB)में नगर निगम में उस वक्त के मेयर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराएगी.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साउथ दिल्ली नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में प्रॉपर्टी टैक्स के बारे में जानकारी दी गई है. वो एमसीडी जो हर दूसरे महीने सफाई कर्मचारियों और डॉक्टर की हड़ताल करवाकर दिल्ली की गति रोक देते हैं, वो एमसीडी प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में अब सवालों के घेरे में हैं.

Advertisement

उनका कहना है कि 1177 करोड़ का प्रोपर्टी टैक्स साउथ दिल्ली नगर निगम की तरफ से नहीं वसूला गया. जानी मानी कमर्शियल फार्म हाउस जहां सबसे महंगी शादी होती है उस फार्म हाउस को कृषि भूमि बताया गया है.

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कई टैक्स हैं जो नगर निगम नहीं लेती है. नगर निगम गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दे रही है. विजलेंस विभाग भ्रष्टाचार रोकने का काम करता है, लेकिन विजलेंस विभाग ने कई मामलों में सालों से चार्जशीट तक दाखिल नहीं की.

साथ ही भारद्वाज ने कहा कि पूरी दिल्ली में सेल फोन टॉवर्स अवैध हैं. टावर लगाने के लिए 1 लाख रुपए की फीस नगर निगम लेती है. 1672 लोगों ने टावर्स लगाने की अनुमति मांगी लेकिन 659 को अनुमति मिली, इसके बावजूद सभी 1672 टॉवर चल रहे हैं. टॉवर बनाने के लिए अस्थायी स्ट्रक्चर बनाये गए हैं. नगर निगम ने अवैध मोबाइल टॉवर को नहीं हटाया. रिश्वत देकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

उनका कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आया है. इस रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी एंटी करप्शन ब्रांच में अगले हफ्ते शिकायत करेगी. जिस विभाग में, अलग अलग टाइम में भ्रष्टाचार हुआ और उस वक्त के मेयर के खिलाफ एन्टी करप्शन ब्रांच में शिकायत होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement