कनाडा में 13 मई को एक सड़क हादसे में जान गवांने वाले निरंकारी बाबा हरदेव सिंह और उनके दामाद अवनीत सेतिया का बुधवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. बाबा के अंतिम संस्कार से पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में अनुयायी दिल्ली में जमा हुए हैं.
Delhi: Road closures in the city due to funeral procession of Nirankari Saint Hardev Singh pic.twitter.com/YXRyvLCm1M
— ANI (@ANI_news) May 18, 2016
बाबा हरदेव सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे निरंकारी समुदाय के लोगों की वजह से राजधानी दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लग गया है. आउटर रिंगरोड पर काफी लंबा जाम देखने को मिला है. बाबा का शव सोमवार को कनाडा से दिल्ली लाया गया था और अंतिम दर्शन के लिए बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर आठ में रखा गया था.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बाबा हरदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी. वह बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर 8 में पहुंचे थे.
Home Minister Rajnath Singh paid tribute to chief priest of Nirankari sect Baba Hardev Singh in Burari (Delhi) pic.twitter.com/Y7va3bXkor
— ANI (@ANI_news) May 17, 2016
बाबा हरदेव सिंह की पत्नी बनीं निरंकारी समुदाय की प्रमुख
निरंकारी समुदाय के प्रमुख हरदेव सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद अब उनकी पत्नी सविंदर कौर को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है. मंगलवार देर रात इस बात का फैसला हुआ है.
संत निंरकारी मिशन की ओर से फेसबुक पर भी इसकी जानकारी दी गई है. पोस्ट में कहा गया है- 'सतगुरु बाबा हरदेव सिंह 13 मई को निरंकार में लीन हो गए. उनके जाने से सभी भक्त दुखी हैं. बाबा हरदेव सिंह की पत्नी पूज्य माता सविंदर जी अब संत निरंकारी मिशन की धार्मिक प्रमुख होंगी.'
1975 में की थी शादी
सविंदर कौर को निरंकारी मिशन के प्रमुख पद के लिए चुने जाने के बाद उन्हें सतगुरु की शक्तियों की निशानी सफेद दुपट्टा भेंट किया. इस दौरान मैनेजमेंट कमेटी के 21 सदस्य मौजूद थे. मूल रूप से यूपी के फर्रूखाबाद की रहने वाली सविंदर ने 1975 में बाबा हरदेव सिंह से शादी की थी.
अनुयायियों को दिया संदेश
मुखिया चुने जाने के बाद सविंदर कौर ने अनुयायियों को संबोधित किया और कहा कि सभी को मिलकर निरंकारी बाबा की बातों को आगे बढ़ाना है.