आप भी एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. एटीएम बूथ में जाना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. देश की राजधानी में आज कल एटीएम बूथ जानलेवा बन रहे हैं. दिल्ली में एटीएम बूथ ने 10 दिन में दो लोगों की जान ले ली है. ताजा घटना में एटीएम मशीन में पैसे डालने आई टीम के सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत हो गई है.
हादसा बुराड़ी इलाके के संत नगर में हुआ जहां सिक्योरिटी गार्ड ने एसबीआई एटीएम बूथ के शटर को छुआ. गार्ड को इतना तेज बिजली का करंट लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिजली विभाग ने आनन फानन में इस एटीएम बूथ की लाइट काट दी. हालांकि एटीएम बूथ के गार्ड करंट आने की लिखित शिकायत कई बार कर चुके थे लेकिन हादसे से पहले सबक नहीं लिया गया.
इस एटीएम बूथ की तारें खुली हैं जिन्हें चूहों ने काट दिया है. यहां ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी शिकायत कई दफा बैंक से की थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
हादसे का शिकार हुए सिक्योरिटी गार्ड का नाम दुर्गेश है जिसकी उम्र 45 साल के करीब है. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पिछले दिनों बाहरी दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में एक एटीएम में बिजली का करंट लगने से 35 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी.