scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट में 60 बेड का बनेगा कोविड सेंटर, 7 मई से 28 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी

इस बार सुप्रीम कोर्ट में 7 मई से 28 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान 60 बेड का कोविड सेंटर बनेगा. CJI ने कोविड सेंटर बनाने के लिए उचित जगह उपलब्ध कराने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.   

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट में इस बार जल्दी हो गई गर्मी छुट्टी
  • इस दौरान यहां बनेगा 60 बेड का कोविड सेंटर

कोरोना महामारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में इस बार समय से पहले ही गर्मी छुट्टी शुरू हो रही है. इस बार सुप्रीम कोर्ट में 7 मई से 28 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान 60 बेड का कोविड सेंटर बनेगा. CJI ने कोविड सेंटर बनाने के लिए उचित जगह उपलब्ध कराने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.   
 
कोरोना के बढ़ते ग्राफ और अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ दवाओं की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि उनके पास कोविड-19 से निपटने के लिए क्या नेशनल प्लान है. कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है. इसमें पहला- ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा- दवाओं की सप्लाई, तीसरा- वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया और चौथा- लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं. अब मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल यानी कल होगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में छह अलग-अलग हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है, इसलिए 'कंफ्यूजन और डायवर्जन' की स्थित है. दिल्ली, बॉम्बे, सिक्किम, कलकत्ता, इलाहाबाद और ओडिशा- 6 हाई कोर्ट में कोरोना संकट पर सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने की बेंच ने कहा कि, 'यह 'कंफ्यूजन और डायवर्जन' कर रहा है, एक हाई कोर्ट को लगता है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में प्राथमिकता है, एक को लगता है कि उनका अधिकार क्षेत्र है.

 

Advertisement
Advertisement