दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. अगले महीने से बच्चों का स्कूल बैग हल्का हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने अक्टूबर से 8वीं क्लास तक के सिलेबस में 25 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार अगले साल से 9वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में भी कटौती करने की योजना बना रही है. सिसोदिया ने यह घोषणा शिक्षक दिवस पर आकाशवाणी पर ‘दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था’ विषय पर फोन पर बात करते हुए दी.
सबसे सलाह-मशविरा किया
सिसोदिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, शिक्षकों और अभिभावकों से इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा का काम पूरा कर लिया है. बच्चों का बचपन बस्तों के बोझ तले दबा जा रहा है. इस पर देश भर में काफी दिन से चर्चा हो रही थी. दिल्ली में हम इस बोझ को कम करने जा रहे हैं.
बदलेगा पुराना सिलेबस
पुराने और अप्रचलित पाठ्यक्रम को 9वीं से 12 वीं क्लास के सिलेबस में कौशल विकास, थिएटर, कला, संगीत और खेल से बदला जाएगा. सिसोदिया ने कहा कि सिलेबस में कुछ ऐसे विषय हैं जिनकी अब कोई प्रासंगिकता नहीं है. इसलिए बच्चों को अनावश्यक रूप से उन्हें पढ़ाए जाने का कोई मतलब नहीं है.