पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में कक्षा पांच में पढ़ने वाली बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में 29 साल के एक स्कूल कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बुधवार को सामने आई, जब पीड़ित बच्ची के माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी चालक धर्मेंद्र को पकड़ लिया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘स्कूल की कैब का चालक धर्मेंद्र बच्ची को रोज स्कूल के लिए ले जाता था और घर छोड़ता था. बुधवार दोपहर बाद बच्ची घर पहुंची और उसने अपनी मां को बताया कि कैब चालक ने उसे गलत तरह से छूआ.’ उसने अपनी मां को यह भी बताया कि पहले भी कुछ मौकों पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था और धमकी देता था कि किसी को बताने पर उसके माता-पिता को मार देगा.
इस डर से लड़की ने अपने माता-पिता को यह बात नहीं बताई.