दिल्ली व एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नोएडा के सेक्टर-63 में 9वीं क्लास की एक छात्रा के साथ पहले रेप और उसके बाद हत्या का आरोप सामने आया है.
परिजनों के मुताबिक छात्रा की हत्या तकिया से मुंह दबाकर की गई और उसके बाद शव को पंखे से लटका दिया गया. लड़की के परिजन पुलिस पर मामला दबाने का आरोप भी लगा रहे हैं. हालांकि इस मामले में नोएडा पुलिस का रवैया आश्चर्यजनक रहा. पुलिस ने 5 घंटे तक शव को हाथ भी नहीं लगाया. बाद में मीडिया के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.