राजधानी दिल्ली के मुनिरका में लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद के लोनी नगर निगम में सफाई कर्मचारी का काम करने वाला सुभाष काफी समय से लड़की को जानता था.
बताते हैं कि एक शादी समारोह में वो पहुंच गया और लड़की के पिता से बताया कि वो लड़की से शादी करना चाहता है. तब लड़की के पिता ने उसको लताड़ लगाई थी. पुलिस के मुताबिक हत्या इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई.