राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक महिला ने स्कॉटलैंड के नागरिक और एक जिम के सीईओ पर रेप का आरोप दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर विदेशी नागरिक क्रिसपिन लैमोंट को गिफ्तार कर लिया है.
महिला एक व्यवसाई है, और अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी और शादी का झांसा देकर विदेशी नागरिक ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से मना कर दिया. आरोपी को ओजोन फिटनेस एंड स्पा का सीईओ बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.
जिम के सीईओ ने महिला से शादी का वादा कर लगातार उसे पांच महीने तक शारीरिक प्रताड़ना देता रहा. लेकिन बाद में स्कॉटिश शख्स ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया.
कोर्ट ने आरोपी को 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.