जामिया मिलिया इस्लामिया में आजादी के 70वें जश्न से पहले जमकर बवाल हुआ. विरोध प्रदर्शन में विद्यार्थी थाने में ही डटे हुए हैं. अब स्टूडेंट्स जामिया युनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर और प्रोवोस्ट को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
इस बीच विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रो महताब आलम ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी से मांग की गई है कि उन पुलिसवालों की पहचान की जाए जो बिना किसी आधिकारिक अनुमति के विश्वविद्यालय हॉस्टल में घुसे और सर्च ऑपरेशन किया. उन पुलिसवालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिल्ली पुलिस से की है.
आपको बता दें कि शनिवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के अल्लमा इकबाल हॉस्टल में विद्यार्थियों के मुताबिक कुछ वर्दीधारी पुलिसवालों और कुछ सादे कपड़ों में इंटेलिजेंस के लोगों ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पिछले दो दिनों से छात्र विश्वविद्यालय में इसी बात का विरोध कर रहे हैं कि आखिर बिना अनुमति के पुलिस हॉस्टल में कैसे घुस सकती है.