scorecardresearch
 

नर्सरी एडमिशन में मैनेजमेंट कोटा खत्म करने से सरकार को ही नुकसान: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनेजमेंट कोटा खत्म कर और दाखिले में प्राथमिकता देने की 62 तरह की श्रेणियों को खत्म करने से आम आदमी के बच्चों के लिए स्कूलों में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो गई है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले में मैनेजमेंट कोटे को खत्म करने से उनकी सरकार के हितों को ही नुकसान पहुंचा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस कदम से दाखिले की प्रक्रिया पारदर्शी होगी. केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला कर सरकार ने अपने ही खिलाफ गोल मार लिया.

सीएम ने कहा, 'दाखिले की प्रक्रिया अब बिना किसी सिफारिश के पारदर्शी तरीके से होगी.' अपने बच्चों के दाखिले की मांग के साथ आए अभिभावकों से मुलाकात में केजरीवाल ने कहा, 'हमने मैनेजमेंट कोटा खत्म कर दिया है. नेता, सरकारी अधिकारी और प्रभावशाली लोग इसका दुरुपयोग कर रहे थे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनेजमेंट कोटा खत्म कर और दाखिले में प्राथमिकता देने की 62 तरह की श्रेणियों को खत्म करने से आम आदमी के बच्चों के लिए स्कूलों में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो गई है.

Advertisement

'कुछ स्कूलों ने धोखा किया'
केजरीवाल ने इस बात को गलत बताया कि उनकी सरकार निजी स्कूलों के दाखिला प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 31 दिसंबर तक दाखिले के अपने मानदंडों को वेबसाइट पर अपलोड करने का समय दिया था. उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों ने सरकार द्वारा उनमें जताए गए विश्वास के साथ धोखा किया. इन स्कूलों ने पूर्व छात्र, भाई-बहन, मैनेजमेंट कोटा जैसी कई श्रेणियों के जरिए 75 फीसदी सीट आरक्षित कर दी थी.

Advertisement
Advertisement