scorecardresearch
 

टैक्स वसूली के लिए साउथ एमसीडी का नया पैंतरा

निगम के मुताबिक अभी साउथ एमसीडी में करीब 4 लाख 50 हजार लोग हाउस टैक्स चुका रहे हैं लेकिन अनुमान के मुताबिक कुल 12 लाख संपत्तियां साउथ दिल्ली में हैं, जिनसे टैक्स लिया जा सकता है.

Advertisement
X
हाउस टैक्स में हो रही है बढ़ोतरी
हाउस टैक्स में हो रही है बढ़ोतरी

Advertisement

वैसे तो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) में फंड की कोई किल्लत नहीं है, लेकिन फिर भी राजस्व बढ़ाने के लिए SDMC अब उसके अंतर्गत आने वाली सभी संपत्तियों का सर्वे करेगा.

घर-घर जाकर होगा सर्वे

साउथ एमसीडी के मुताबिक जुलाई से घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू हो जाएगा और अगले नौ महीने में सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. निगम अधिकारियों के मुताबिक सर्वे के बाद किसी भी संपत्ति पर जो बकाया टैक्स होगा उसका कैलकुलेशन कर संपत्ति मालिक को टैक्स चुकाने का नोटिस भेजा जाएगा.

राजस्व में बेतहाशा बढ़ोतरी की उम्मीद

निगम के मुताबिक अभी साउथ एमसीडी में करीब 4 लाख 50 हजार लोग हाउस टैक्स चुका रहे हैं लेकिन अनुमान के मुताबिक कुल 12 लाख संपत्तियां साउथ दिल्ली में हैं, जिनसे टैक्स लिया जा सकता है. निगम को उम्मीद है कि यदि इन संपत्तियों से हाउस टैक्स लिया जाता है, तो निगम के राजस्व में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकेगी.

Advertisement

हाउस टैक्स में हो रही है बढ़ोतरी

साउथ एमसीडी के मुताबिक निगम पहले से ही हाउस टैक्स जमा कराने वालों को कई प्रकार की छूट दे रहा है ताकि लोग वक्त पर टैक्स जमा करें. आपको बता दें कि 30 जून से पहले संपत्ति कर का पूरा भुगतान करने पर 15 प्रतिशत छूट पहले ही दी जा रही है. साल 2016-17 में भी साउथ एमसीडी को 900 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स मिला है. वहीं इस साल भी पहली तिमाही में निगम को ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा होने पर लगभग 80 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में साउथ एमसीडी को 60 करोड़ रुपये मिले थे.

Advertisement
Advertisement