scorecardresearch
 

सीलिंग रोकने के लिए व्यापारियों ने लगाई गुहार, SC की मॉनेटरिंग कमेटी से मिले

दिल्ली में जारी सीलिंग को रोकने के लिए व्यापारियों का एक दल सुप्रीम कोर्ट की मॉनेटरिंग कमेटी से मिला और अपनी 13 मांगें रखी.

Advertisement
X
वैलेंटाइन डे पर गुलाब से रोकेंगे सीलिंग
वैलेंटाइन डे पर गुलाब से रोकेंगे सीलिंग

Advertisement

दिल्ली में जारी सीलिंग को लेकर मंगलवार को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सुप्रीम कोर्ट की मॉनेटरिंग कमेटी के चेयरमैन केजी राव और भूरेलाल से मिला.

सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल और हेमंत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मॉनेटरिंग कमेटी के सामने 13 प्रमुख मांगें रखीं है. गोयल के मुताबिक, "हमने आग्रह किया कि सीलिंग की कार्रवाई को 30 जून तक के लिए रोक दिया जाए, इसके अलावा दुकान सील करने से पहले दुकानदार को एक नोटिस देकर 30 दिन का समय दिया जाए जिससे वो अपना लीगल पक्ष भी रख सके. कन्वर्जन चार्ज वन टाइम होना चाहिए और कम से कम होना चाहिए.

सीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और महासचिव राकेश यादव ने बताया कि चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, खारी बावली जैसे मुगलकालीन बाजारों में भी कन्वर्जन चार्ज जमा कराने के नोटिस भेजे जा रहे हैं, जबकि ये बाजार पहले से ही कमर्शियल हैं. इसके अलावा मास्टर प्लान के अनुसार बाजारों का पुनर्विकास होना था जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके साथ ही FAR बढ़ाने के साथ पार्किंग उपलब्धता अनिवार्य नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि मॉनेटरिंग कमेटी ने सभी बातों को गौर से सुना और कहा कि आपके मुद्दों का कमेटी अच्छे से अध्ययन करेगी लेकिन फिलहाल उन्होंने सीलिंग को रोकने को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया.

वैलेंटाइन डे पर गुलाब से रोकेंगे सीलिंग

व्यापारी संगठनों ने वैलेंटाइन डे पर सीलिंग को रोकने के लिए अनूठे तरीके से विरोध जताने की योजना बनाई है. व्यापारियों का जत्था बुधवार को वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब लेकर एमसीडी मुख्यालय पर पहुंचेगा और निगम नेताओं और अधिकारियों को लाल गुलाब देकर सीलिंग को रोकने की अपील की जाएगी. व्यापारियों ने इसे 'My Valentine...My Shop' कैम्पेन नाम दिया है.

व्यापारियों के मुताबिक उनकी वैलेंटाइन उनकी दुकान ही है क्योंकि वो उसी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, ऐसे में अपने प्यार को बचाने के लिए वो नए तरीके से वैलेंटाइन डे पर विरोध करेंगे.

Advertisement
Advertisement