राजधानी दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस द्वारा दिल्ली कैंटोनमेंट में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए दिल्ली में हो रही सीलिंग के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया.
दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में लगातार हो रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरी गई है और उसने बीजेपी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन का कहा कि सीलिंग का मुद्दा सिर्फ दिल्ली कैंट का नहीं बल्कि पूरी दिल्ली का है और इसके लिए बीजेपी और केजरीवाल दोनों जिम्मेदार हैं. अजय माकन का कहना था कि ये दोनों पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के साथ खड़ी है और सीलिंग के खिलाफ वह विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. यही नहीं, कांग्रेस का ये विरोध प्रदर्शन सीलिंग के साथ साथ दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में रहने वाले लोगों को कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से स्वच्छ भारत टैक्स के नाम पर 5000 रुपये वसूले जाने पर भी किया.
अजय माकन का कहना था कि कैंटोनमेंट बोर्ड दिल्ली कैंट की जनता को स्वच्छता के नाम पर जबरन टैक्स वसूल रही है और सफाई के नाम पर बोर्ड पूरी तरह से फेल है. माकन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के नाम से केन्द्र सरकार सेस लेती है लेकिन सफाई करने वाले कर्मचारियों को सैलरी भी दे नहीं पा रही है इसमें बीजेपी सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस का ये भी कहना था कि अगर उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर दिल्ली सरकार और राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की तो वो रक्षा मंत्री के कार्यालय तक जा कर प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस का विरोध कैंट एरिया के कई इलाकों में रहने वाले लोगों के वोटर लिस्ट से नाम हटने पर भी था. इलाके के लोगों का आरोप है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से भी हटा दिया गया है जिससे ये लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.