scorecardresearch
 

दिल्ली: अतिक्रमण के बीच फिर शुरू हुई सीलिंग, कई फैक्ट्रियां और दुकानें सील

इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने भी बुधवार को अवैध फैक्ट्रियों और दुकानों की सीलिंग की. विश्वास नगर और गांधी नगर में अवैध रूप से चल रही 4 फैक्ट्रियों को सील किया गया. योजना विहार में रिहायशी इलाके में चल रहे स्पा और सैलून को सील किया तो वहीं कृष्णा नगर, पांडव नगर, शाहदरा, मानसरोवर पार्क में 14 बेसमेंट सील किए गए.

Advertisement
X
अतिक्रमण पर चला हथौड़ा
अतिक्रमण पर चला हथौड़ा

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर इन दिनों पूरी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई हो रही है और इस बीच बीते कुछ दिनों से बंद सीलिंग बुधवार से फिर शुरू हो गई. बुधवार को दिल्ली एमसीडी ने बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया. नॉर्थ एमसीडी में सबसे ज्यादा 24 संपत्तियां सील की गईं. इनमें रोहिणी में फुटपाथ पर बने 8 फूड जॉइंट भी शामिल रहे.

इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने भी बुधवार को अवैध फैक्ट्रियों और दुकानों की सीलिंग की. विश्वास नगर और गांधी नगर में अवैध रूप से चल रही 4 फैक्ट्रियों को सील किया गया. योजना विहार में रिहायशी इलाके में चल रहे स्पा और सैलून को सील किया तो वहीं कृष्णा नगर, पांडव नगर, शाहदरा, मानसरोवर पार्क में 14 बेसमेंट सील किए गए. इसके अलावा बाबरपुर में कंवर्जन चार्ज ना जमा कराने पर 10 दुकानों को सील किया गया. सीलिंग की कार्रवाई साउथ एमसीडी के इलाकों में भी चली जहां बुधवार को सीआर पार्क में 7 संपत्तियों समेत वसंत कुंज में एक संपत्ति को सील किया गया.

Advertisement

अतिक्रमण पर भी चला बुलडोजर

अतिक्रमण और अवैध तरीके से पार्क वाहनों के खिलाफ बुधवार को भी कार्रवाई हुई. मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद एमसीडी की टीम बुधवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और फुटपाथ पर बने अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया और दुकानों के ऊपर लगे होर्डिंग्स को जेसीबी की मदद से हटाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. इस कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने उनकी नहीं चली.

दुकानदारों का कहना था कि उन्हें नोटिस देते तो वो खुद ही अतिक्रमण हटा लेते लेकिन एमसीडी ने आकर तोड़फोड़ करके अतिक्रमण हटाया. वहीं पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, शाहदरा, विकास मार्ग और सोनिया विहार में कार्रवाई करते हुए ईस्ट एमसीडी ने 77 वाहन जब्त किए. साउथ एमसीडी ने भी कार्रवाई करते हुए 35 वाहनों को जब्त किया.

Advertisement
Advertisement