scorecardresearch
 

दिल्ली: खान मार्केट में दूसरे दिन भी जारी है सीलिंग की प्रक्रिया

NDMC के अधिकारियों का कहना है कि सीलिंग की यह प्रक्रिया आज पूरे दिन भर चलेगी. और अवैध निर्माण पए जाने पर और नियमों की अनदेखी पर जगह को सील कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
खान मार्केट में एक बार फिर शुरू हुई सीलिंग प्रकिया
खान मार्केट में एक बार फिर शुरू हुई सीलिंग प्रकिया

Advertisement

दिल्ली में सीलिंग की प्रकिया खान मार्केट में एक बार फिर से शुरू हो गई है. कल यानी सोमवार को यहां आठ रेस्तरां और सैलून को सील किया गया था और आज फिर यहां करीब 12 बजे से NDMC द्वारा सभी रेस्तरां और स्टोर्स का मुआयना किया गया. आज करीब चार इमारतों के फर्स्ट फ्लोर पर हुए अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया तो वहीं पूरे खान मार्केट के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर को भी देखा जा रहा था.

NDMC के अधिकारियों का कहना है कि सीलिंग की यह प्रक्रिया आज पूरे दिन भर चलेगी. और अवैध निर्माण पए जाने पर और नियमों की अनदेखी पर जगह को सील कर दिया जाएगा.   

कन्वर्शन चार्जेज के भुकतान के बाद भी सील की गई दुकाने

सोमवार को करीब 3 बजे कन्वर्शन चार्जेज का भुगतान नही करने का हवाला देते हुए सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन एसोसिएशन का यह आरोप है कि कन्वर्शन चार्जेज और तमाम एनओसी (NOC) क्लियर होने के बाद भी, अवैध निर्माणों को बेमतलब मुद्दा बनाया गया है. किसी भी रेस्त्रो और स्टोर के मालिकों को पहले से लोई भी नोटिस नही दिया गया था. अचानक सीलिंग शूरी कर दी गई और सभी कागजातों के सही होने के बावजूद सीलिंग की जा रही है. जिसका आधार अब अवैध निर्माण बताया जा रहा है.

Advertisement

खान मार्केट एसोसिएशन के प्रवक्ता दिनेश का कहना है ' हमें पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी, सारे NOC होने के बावजूद रेस्तरां और स्टोर को सील कर दिया गया है, अब अवैध निर्माणों को कारण बताया जा रहा है. मार्केट की रेप्युटेशन ताख पर है, पिछले दो दिनों में काफी नुकसान भी हुआ, ग्राहक आने बन्द हो गए है, सभी दुकानदार डरे है.'

ग्राहकों ने किया सीलिंग का समर्थन

वहीं दिल्ली के खान मार्केट को सबसे पॉश मार्केट माना जाता है. महंगे होने के साथ-साथ यह सबसे पुराना मार्केटों में से एक है. और यहां के ग्राहक भी बंधे हुए है. दिल्ली के हाई क्लास सोसाइटी के वीकेंड हैंगआउट्स भी ज्यादातर यहीं होते हैं. और शॉपिंग भी यहीं से होती है. पर यहां आने वाले लोगों से जब बात की गई तो उनका भी यही मानना था कि अगर नियमों की अनदेखी कर चल रहे रेस्तरां या स्टोर्स सील किए जा रहें हैं तो ये सही है. पर पहले से ही NDMC और रेस्तरां मालिकों को नियम को लेकर क्लीयर होना चाहिए. जिससे यहां आने वालों की सेफ्टी दाव पर न लगे. यहां अक्सर अपने दोस्तों के साथ लंच पर आने वाली सिमा का कहना है कि ' ये सही है पर अथॉरिटीज को ये पहले से देखना चाहिए था. अगर यहां कोई कमी थी तो ये रेस्तरां इतने सालों से चल कैसे रहें हैं, पहले तो मिलीभगत से इनको चलाने की परमिशन दी गई और अब कार्यवाई कर रहें हैं. '

Advertisement

खान मार्केट एसोसिएशन हेड संजीव मेहरा का मानना है कि ' ये तरीका सही नहीं है. यहां ऐसा कुछ इललीगल नहीं हो रहा था जिसके लिए ये तमाशा किया गया है, जो सील भी हुए है वो छोटी मोटी टेरेस या कॉरिडोर है, जिसका हल मिल बैठ कर बात चीत से भी निकाला जा सकता है. ऐसी कार्यवाई की जरूरत नहीं थी.'

आपको बता दे कि अभी तक अवैध टेरेस और बालकनी एरिया ही सील किए गए है. और अगर सेकंड फ्लोर पर एक से ज्यादा कमरों का निर्माण हुआ है तो वो भी सील कियए गए है. दिल्ली में कई प्रमुख इलाको पर सीलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NDMC ने ये कार्यवाई शुरू की है.

Advertisement
Advertisement